एफएलएन समीक्षा बैठक संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के अंतर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षको का एफएलएन संबंधित समीक्षा बैठक सह संवाद का आयोजन किया गया। डाइट नरसिंहपुर के व्याख्याता डी के सेन द्वारा जन शिक्षा केंद्र चीचली अंतर्गत संचालित 26 शासकीय प्राथमिक शालाओं जारी एफएलएन संबंधित पाठ्यक्रम, आवधिक आकलन, वर्क बुक की जांच, ट्रैकर, प्रोत्साहन टीप इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की एवं शिक्षकों द्वारा बताई गई एफएलएन संबंधित समस्याओं का समाधान सहज रूप में किया। इस संवाद कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी भारत ताम्रकार तथा साक्षरता समन्वयक सत्यम ताम्रकार उपस्थित रहे। इस संवाद कार्यक्रम में जन शिक्षा केन्द्र के पहली एवम दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL