एक अजगर ने ली बकरे की जान
मामला ग्राम बिछुआ कला का है रामप्रकाश उपमन्यु जी के खेत में आज एक अजगर ने गुड्डी बाई मेंहतर जो कोसम खेड़ा की रहने वाली है रामप्रकाश उपमन्यु जी के खेत में वही अचानक नहर के किनारे एक अजगर निकला और बकरियों के झुंड पर अटैक कर दिया ओर एक बकरे को पकड़ लिया महिला ने जैसे ही देखा अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई और थोड़ी देर बाद वहां लोगों को पता चलने पर भीड़ लग गई और अजगर बकरे को 2 से 3 घंटे दबोचे रहा और फिर लोगों के भगाने पर वहां से भाग निकला ओर बकरे की जान चली गई मौके पर पुलिस एवं फॉरेस्ट विभाग की टीम भी पहुंच गई और मामले की जांच कर पंचनामा बनाया
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL