ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत शिक्षको एवं कर्मचारियों के पंजीयन के साथ बन रहे प्रमाणपत्र
गाडरवारा। क्षेत्र में इन दिनों जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत शिक्षको एवं कर्मचारियो के पंजीकरण का कार्य जारी है। इस अभियान के तहत पंजीकरण एवं प्रमाणपत्र बनवाने की जिम्मेदारी स्कूलों के कम्प्यूटर ऑपरेटरों को दी गई है। अभियान के अंतर्गत शिक्षको एवं कर्मचारियों को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन अपना मोबाइल नम्बर डालकर करना होता है इसके उपरांत ऊर्जा साक्षरता प्रशिक्षण के तहत 12 मॉड्यूल की प्रश्नोत्तरी हल करना होती है इसके उपरांत पोर्टल पर प्रमाणपत्र प्राप्त होता है। गत दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य के के वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कम्प्यूटर ऑपरेटर जयप्रकाश मालवीय ने बड़ी स्क्रीन पर शिक्षकों को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ी प्रक्रिया समझाई एवं शिक्षको के पंजीकरण किए। इस अवसर पर संकुल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।