नरसिंहपुर सोमवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा ऊषा सर्टिफिकेशन की समीक्षा की गई। बैठक में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने अवगत कराया कि ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम में वर्ष 2022 में अपने सार्थक प्रयासों से वर्ष 2021 की तुलना में बेहतर कार्य करने वाले जल संसाधन विभाग एसडीओ गोटेगांव श्री बीडी मुड़िया (65.39 प्रतिशत बचत), जिला परिवहन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा (53.39 प्रतिशत बचत), तहसील कार्यालय गाडरवारा श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा (21.36 प्रतिशत बचत) को कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित है कि नरसिंहपुर जिला देश का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां ऊर्जा संरक्षण डेशबोर्ड प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर सुश्री बाफना ने डोमेस्टिक ऊर्जा संरक्षण डेशबोर्ड जारी करते हुए जिले के प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता से कम से कम 10 प्रतिशत विद्युत बचाने का आव्हान किया।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL