ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शाला के कक्षा 6 वी से 8 वी तक के छात्र छात्राओं ने सहभगिता कर ऊर्जा संरक्षण के उपायों पर कार्डशीट पर चित्र बनाये । चित्रकला में 8 वी की छात्रा गुड़िया केवट ने प्रथम, 7 वी की छात्रा प्रीति मल्लाह ने द्वितीय एवं 7 वी के छात्र प्रियांश कहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन पूर्व माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के विषय मे जानकारी दी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर शाला में निशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षक श्यामस्वरूप खरे, प्रभारी प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव का सहयोग सराहनीय रहा।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL