उपसचिव एवं डीईओ ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
गाडरवारा। शुक्रवार से शुरू हुई हाईस्कूल परीक्षा का माध्यमिक शिक्षा मंडल की उपसचिव प्रियंका गोयल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की अधिकारी द्वय ने पलोहाबड़ा एवं बारहाबड़ा परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षाओं का संचालन देखा। उन्होंने केंद्रों पर पर्याप्त दूरी के अंतर से कोविड गाइडलाइन का पालन कर छात्र छात्राओं को बैठाने के निर्देश दिए एवं पूर्ण पारदर्शिता से परीक्षाओ के संचालन की बात पर जोर दिया। इस मौके पर प्राचार्य राजेश बरसैयां, बीआरसी डी के पटेल, गोविन्द बड़कुर , वीरेंद्र चोरसिया, आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL