गाडरवारा।।गत दिवस चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में 1 से 8 वी तक के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले  दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत चीचली के अध्यक्ष मुकेश मरैया की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया।  इस अवसर पर  मुकेश मरैया ने दिव्यांग छात्र छात्राओं के जीवन में व्याप्त कठिनाइयों के समाधान तथा दिव्यांग छात्र छात्राओं को मिलने वाले उपकरण की महत्वता एवम उपकरणों  के रखरखाव के संबंध में सारगर्भित उदबोधन दिया । कार्यक्रम में विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे ने  संक्षिप्त रूपरेखा में बताया कि अक्टूबर माह में छात्र छात्राओं के परीक्षण के उपरांत विकासखंड चीचली  के 77 दिव्यांग छात्रों का उपकरण हेतु चिन्हाकन हुआ है।  इन सभी छात्रों को आयोजित कार्यक्रम में  ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर,  सीपी चेयर,   कचेच एल्बो , हियरिंग हेड, बेल किट,  एमएसआईडी किट,   श्रवण यंत्र तथा रोलेटर अडल्ट का वितरण किया गया है । इस मौके पर  एमआरसी संजय सिंह,  विनोद पाटिल तथा एलिम्को टीम के सदस्य बृजेश कुमार,  रोहित त्रिवेदी,  नीरज सिंह,  उमेश शर्मा का सहयोग उल्लेखनीय रहा। इस कार्यक्रम के आयोजन में सत्यम ताम्रकार,  संजय सोनी,  बुलंद कुशवाहा, लेखराम गौतम,  दीपक चौरसिया कैलाश कहार की महती भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुनील सोनी माध्यमिक शिक्षक तथा आभार प्रदर्शन सत्यम ताम्रकार द्वारा किया गया।  उल्लेखनीय है की उक्त  कार्यक्रम जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर तथा बीआरसी  चीचली के निर्देशन में किया गया।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL