उद्यमिता सह कौशल विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन
नरसिंहपुर. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप भोपाल द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों को स्वयं का उद्योग/ व्यवसाय स्थापित करने के लिए तीन ट्रेडों में 6 सप्ताह का उद्यमिता सह कौशल विकास का प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
आयोजित होने वाले इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आवेदन कि पूर्व में अंतिम तिथि 19 दिसम्बर निर्धारित की गई थी, लेकिन पर्याप्त संख्या में आवेदन न प्राप्त होने के कारण उक्त तिथि में परिवर्तन करते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर कर दी गई है। अब प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक 22 दिसम्बर को कार्यालयीन समय में जिला कार्यक्रम समन्वयक सेडमैप जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL