आ अब लौट चले एवं रुक जाना नही योजना पर कार्यशाला आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा एवं चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कुलो के प्राचार्यो की कार्यशालाएं अलग अलग आयोजित की गई। उक्त कार्यशालाओं में रुक जाना नही एवं आ अब लौट चलें योजनाओ से जुड़ी जानकारी दी गई। साईंखेड़ा में कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि 14 वर्ष से 18 आयु वर्ष के ऐसे छात्र जिन्होंने किन्ही कारणवश पढ़ाई छोड़ दी है वे छात्र आ अब लौट चलें योजना के तहत 10 वी एवं 12 वी की जून या दिसंबर माह में निःशुल्क परीक्षा दे सकते है । चीचली में बीईओ एएस मसराम ने प्राचार्यो को बताया कि वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में विषयो में अनुतीर्ण छात्र छात्राएँ रुक जाना नही योजना में शामिल हो सकते है। कार्यशाला में साईंखेड़ा के उत्कृष्ट प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा एवं चीचली उत्कृष्ट प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या ने भी दोनों योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर छात्र छात्राओं को योजनाओं का लाभ दिलाने की अपील की। साईंखेड़ा की कार्यशाला में पी एस पटैल, एच आर कुशवाहा,मनीष तिवारी, दीपक तिवारी, वेनिशंकर पटेल, लाल सिंह लोधी,संगीता मेहरा , रमाकांत शुक्ला, कैलाश पटैल एव चीचली में गजेंद्र कौरव , सतीश शर्मा सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे