आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ आयोजन
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के शासकीय सीएम राईज विद्यालय में देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की वंदना एवं भारत माता के नारों से हुई। इस अवसर पर प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने छात्र छात्राओं को देश को आज़ादी दिलाने में रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आज़ाद, महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों के योगदान की जानकारी दी। उच्च माध्यमिक वेनीशंकर पटैल ने साईंखेड़ा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों रामगुलाम दीक्षित एवं काशीराम चौरसिया से जुड़े प्रसंग सुनाए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शिक्षको ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जानकारी भी दी एवं जानकारियों को संकलित कर पोस्टर निर्माण के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में 12 वी की छात्राओं ने माँ भारती पुकारती गीत के माध्यम से शहीदों के बलिदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर धर्मेंद्र वर्मा, मनीष शंकर तिवारी, भानु राजपूत, मनोहर पटैल, लालसिह लोधी, मोनिका राय, तृप्ति नेमा, पूनम बसेडिया, मनीषा चौकसे, के एस भदौरिया सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।