आवासीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर सेन्ट-आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में सामान्य उद्यमिता विकास प्रबंधन- एमई महिला यूनिफार्म मेकिंग का 13 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन 13 से 25 दिसम्बर तक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी अधिकारी एफएलसीसी नरसिंहपुर श्री राजेन्द्र सिंह पटैल, विशिष्ट अतिथि असेसमेंट ऑफिसर कु. विभा सोनी, निदेशक आरसेटी नरसिंहपुर श्री केएस लोधी, संकाय सदस्य श्री आशीष नामदेव, श्री गगन शर्मा, मास्टर ट्रेनर श्रीमती नाजिया और प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
निदेशक श्री केएस लोधी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 14 बैचों के माध्यम से 433 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। अतिथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने घर पहुंचकर जिस कार्य में आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, उस कार्य को लगातार करें, जिससे की स्वरोजगार स्थापित हो सके। साथ ही सभी एक एम्बेसडर के रूप में गांव में बेरोजगार युवक- युवतियों को आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण के बारे में अवगत करायें, जिससे उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
एफएलसीसी इंचार्ज नरसिंहपुर श्री राजेन्द्र सिंह पटैल ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक ऋण के लिए आवेदन करने के कार्य से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री आशीष नामदेव ने किया।