आरक्षण रोस्टर तैयार करने हेतु प्राचार्यो एवं लिपिकों को दी जानकारी
गाडरवारा। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के आदेशानुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया के लिए 100 बिंदु आरक्षण रोस्टर तैयार किए जाने के लिए साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के बीईओ, प्राचार्यों एवं लिपिकों की बैठक गत दिवस स्थानीय कन्या नवीन विद्या भवन में आयोजित की गई। बैठक में साईखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने 100 बिंदु आरक्षण रोस्टर तैयार करने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरक्षण रोस्टर तय समय सीमा में तैयार करना है। सभी संकुल प्राचार्य 100 विन्दुओ पर दी जाने वाली जानकारी सूक्ष्मता से तैयार करें उसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इस बात का ध्यान रखें। जानकारी तैयार करते समय जातिवार, विषयवार, वर्गवार आंकड़े पहले एकत्रित करें फिर उसे प्रपत्रों में क्रम अनुसार लिखें। रोस्टर तैयार करते समय संकुलों से सेवानिवृत्त, निलंबित, स्थानांतरण से आये एवं गए कर्मचारियो की जानकारी का उल्लेख स्पष्ट रूप से करें। इस अवसर पर उन्होंने बैठक में उपस्थित संकुल प्राचार्यो एवं लिपिकों की रोस्टर से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया। बैठक में प्रमुख रूप से चीचली बीईओ ए एस मसराम, प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, प्रतुल इंदुरख्या, जय मोहन शर्मा, एम के चक्रवर्ती, अनिल स्थापक, व्ही के कौरव, धर्मेन्द्र वर्मा, आनंद चौकसे,मोहन मुरारी दुबे, चन्द्रकांत याहू, संजय सोनी, विनय शंकर शर्मा, रामकुमार कौरव, के के दुबे, प्रसन्न दुबे, रामू सिंह मरावी, जितेंद्र प्रजापति, कैलाश पटैल , संगीता मेहरा , के के पाठक, संजय मालवीय, एम के मालवीय , नरेश कौरव, देवेंद्र सोनी आदि उपस्थित रहे