आयुष मेले का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर सुशासन दिवस के अवसर पर आयुष विभाग नरसिंहपुर द्वारा आयुष मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी एवं अभिलाष मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर धन्वन्तरि जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान ने मेडीसीनल प्लांट भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
सांसद श्री सोनी ने आयुष विभाग द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आने वाला समय आयुर्वेद का है। आयुर्वेदिक जीवन शैली सभी को अपनाने की आवश्यकता है। पंचकर्म, योग मानव जीवन को शुद्ध करती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी सभी के आस्था का केंद्र हैं। अटल जी के पुण्य स्मरण में सुशासन दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें आयुष मेले का आयोजन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि शिविर में 635 लाभार्थियों ने अपना आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक उपचार करवाया और उन्हें दवा वितरित की गई। योग शिविर द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया। मरीजों को कोविड से जागरूक करते हुए फेस मास्क वितरित किये गये और काढ़ा पिलाया गया।
विभाग के चिकित्सकों द्वारा आयुष ग्राम, आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पंचकर्म चिकित्सा, असंचारी रोग, देवारण्य योजना, आयुष क्योर एप संबंधी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों द्वारा मेले परिसर में गुलमोहर, कचनार, गिलोय एवं बेल के पौधों का रोपण किया। इस दौरान आयुष रक्षा किट का वितरण विभाग द्वारा किया गया।