आमगांव छोटा में आयोजित हुआ टी एल एम मेला विधार्थी शिक्षक हुये शामिल
जनशिक्षा केंद्र आमगांव के अंतर्गत किया गया टीएलएम मेले का आयोजन जिसमें विभिन्न प्राथमिक माध्यमिक शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर टीएलएम सामग्री का प्रदर्शन किया।
साथ ही आगामी समय में उक्त टीएलएम का प्रदर्शन विकासखंड साइखेड़ा एवं जिला स्तर पर नरसिंहपुर में भी होगा।
उक्त अवसर पर जनशिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य मोहनमुरारी दुबे उपस्थित हुये साथ ही जनशिक्षक रामकृष्ण अहिरवार,प्रमोद पठारिया एवं जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक उपस्थित हुये जिन्होंने अपने टीएल एम का निर्माण प्रदर्शन व वर्णन किया साथ शिक्षा में उसकी उपयोगिता पर चर्चा की।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL