आंगनबाड़ी संगठन एवं सहकारिता कर्मचारी संगठन को किसान संघ ने दिया समर्थन
नरसिंहपुर---स्थानीय जनपद मैदान में चल रहे बुलंद आवाज शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन एवं
म, प्र,सहकारिता कर्मचारी महासंघ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर जिला संघ इकाई की अनिश्चित कालीन हड़ताल/ प्रदर्शन को समर्थन दिया
म,प्र, किसान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश खेमरिय ने उद्बोधन देते हुए दोनों संगठनों की जायज मांगों को सरकार से अनुरोध किया है कि शीघ्र ही इनकी मांगे को पूरी करें
जिला अध्यक्ष के अलावा राजेंद्र पटेल ,विष्णु पटेल ,संतोष राय मंत्री ,साहब सिंह, प्रीतम सिंह पटेल, ईश्वर पटेल, विश्वनाथ सिंह मरैया ,अनुज पटेल, तेजबल पटेल,दिलीप कुशवाहा सहित अन् पदाधिकारी मौजूद थे
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL