अशासकीय विद्यालयों की बैठक संपन्न
गाडरवारा। जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्रधानपाठकों एवं संचालको की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुये बीआरसी डीके पटेल द्वारा सत्र 2020-21 एवम 2021-22 के अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा अधिनियम अंतर्गत 25% निशुल्क प्रवेश बच्चों की फीस प्रपोजल, जाति प्रमाण पत्र एवम यू डाइस फीडिंग पर चर्चा की गई। एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से आरटीई अंतर्गत बिंदुवार प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अशासकीय विद्यालयों के प्रधानपाठकों द्वारा उजागर समस्याओं का निदान भी इस प्रशिक्षण में किया गया। इस प्रशिक्षण में चीचली विकासखंड के सभी 37 अशासकीय विद्यालय प्रधानपाठकों, संचालकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। इस प्रशिक्षण में सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव, संजय सोनी, अनूप पालीवाल, इत्यादि उपस्थित रहे।