गाडरवारा। विगत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में विकासखंड में संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्रधानपाठकों एवम प्राचार्य की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे द्वारा वर्तमान सत्र में जारी विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश दिए। उनके द्वारा दर्ज समस्त छात्र छात्राओं की मैपिंग, वाहन व्यवस्था संबंधित बसों का रखरखाव एवं कर्मचारियों के दस्तावेज का संकलन,  आरटीई के अंतर्गत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश, जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति,  हर-हर तिरंगा अभियान की तैयारी एवं संपादित किए जाने वाली गतिविधियां तथा वायुदूत एप पर वृक्षारोपण की फोटो अपलोड संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया। उक्त बैठक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल के निर्देशन में संपन्न हुई

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PTEL