पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी एवं युवा कॉंग्रेस प्रदेश सचिव मनीष कौरव के नेतृत्व में करेली शहर एंव आसपास के ढाबों गाँव गांव मे अवैधानिक रुप से चल रहे सट्टा, जुआ फड एंव नशीले पदार्थों के विक्रय को तुरंत बंद कराने आज करेली कांग्रेस ने S P महोदय के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि करेली नगर में प्रत्येक वार्ड ढाबों पर खुलेआम सट्टा एवं जुड़ा फड़ बेखौफ तरह से संचालित है साथ ही अभेद्य शराब एवं नशीले पदार्थों का विक्री भी चरम पर है अतः तत्काल ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर ये सभी अभेद्य कार्य बंद कराए जाए नहीं तो आगामी समय में उक्त स्थानो पर धरना दिया जाएगा जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी इस अवसर पर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष रामरतन पटेल, नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल उपाध्यक्ष , पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा , पूर्व पार्षद मनोहर ठाकुर, अनुज ममार , सगीर बाबा, आदर्श कोहली, राजू यादव, गोविंद जाटव, गोपालदास मरेंले, युवा कॉंग्रेस प्रदेश सचिव ध्वय मनीष कौरव , अतुल चौरसिया, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर, युवा कॉंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, NSUI जिलाध्यक्ष ईशान राय, अभिषेक चतुर्वेदी , हर्षित रघुवंशी, रीतेश यादव, अंकित रजक, धीरज विश्वकर्मा, अमन, अंशुल, महफ़ूज़ खान, ग्यास खान, रोहित ठाकुर रैमवो रघुवंशी, अभय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PPATEL