अर्धवार्षिक परीक्षाओं का समय बदला
गाडरवारा। क्षेत्र के शासकीय हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में जारी अर्धवार्षिक परीक्षाओं के समय मे शीतलहर के चलते परिवर्तन किया गया है। डीपीआई द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार अब 11 वी व 12 बी की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं 9वी व 10वी की परीक्षाएं दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होंगी । डीईओ एच पी कुर्मी के निर्देश पर बीईओ प्रतापनारायण एवं एएस मसराम ने नए समय अनुसार परीक्षा कराने की अपील प्राचार्यो से की है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL