अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस पर दी गई सलामी
कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका एवं अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सलामी दी गई। साथ ही कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले एवं अन्य अधिकारियों द्वारा शहीद हुये पुलिस कर्मियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में आयोजित ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ के अवसर पर पुलिस लाईन, नरसिंहपुर में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद हुये पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को सलामी दी गयी। सलामी के उपरान्त विगत एक वर्ष में कर्तव्य के दौरान शहीद हुये 216 पुलिस कर्मियों को याद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत, सी.ई.ओ. श्री दिलीप सिंह, एसडीएम नरसिंहपुर, श्री मणेन्द्र सिंह, अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, अजाक, श्रीमति सचि पाठक, उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा श्री मनोज गुप्ता, होमगार्ड सेनानी, श्री टी.आर. चौहान, रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल एवं अन्य अधिकारियों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित शहीद उप निरीक्षक स्व. श्री रमाशंकर पाण्डेय एवं प्रधान आरक्षक स्व. श्री हनुमंत सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया।