अनुज ममार अध्यक्ष,शैलेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष भागीरथ तिवारी उपाध्यक्ष,मनोज लूनावत सचिव, बने
करेली। पत्रकारिता के क्षेत्र में जिले में अग्रणी संस्था प्रेस परिषद करेली की नवीन कार्यकारिणी का गठन मंगलवार 25 जुलाई को विश्राम गृह में आयोजित बैठक में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी आशीष अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से संपन्न कराई। नवीन कार्यकारिणी के गठन में अध्यक्ष पद पर आज तक संवाददाता अनुज ममार, उपाध्यक्ष पद पर हरिभूमि संवाददाता भागीरथ तिवारी, सचिव पद पर परिषद टुडे के संवाददाता मनोज लूनावत, कोषाध्यक्ष पद पर जी न्यूज संवाददाता शैलेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक सचिव पद पर वाइस आफ राइट संवाददाता तीरथ श्रीवास्तव, सह सचिव पद पर सी टाईम्स संवादाता अमित जैन संजय, सह कोषाध्यक्ष पद पर नईदुनिया संवादाता वैभव नेमा निर्विरोध निर्वाचित हुए। संरक्षक मंडल में परिषद के वरिष्ठ जिनेश सिंघई, जितेंद्र गुप्ता, आशीष अग्रवाल, देवेंद्र मंडलोई के नामों पर सर्वसम्मति रही। बैठक में प्रेस परिषद के समस्त 37 सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही। चुने गए पदाधिकारियों का वरिष्ठजनों ने पुष्पाहारों से अभिनंदन किया।