अटल बिहारी मंदिर में नववर्ष मनाया गया
गाडरवारा। गत दिवस की रात्रि स्थानीय अटल बिहारी मंदिर में भारतीय नववर्ष मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भगवा ध्वज पूजन उपरांत अनेक दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। तदोपरांत मंदिर में भगवान की आरती भक्तजनों द्वारा की गई। आरती के बाद रामायण भक्त मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी कमलेश भार्गव ने बताया कि भारतीय नववर्ष हम लोगो के आस्था का प्रतीक है । भारतीय सनातन संस्कृति के संदेश को जन जन तक पहुँचाने हेतु हम लोगो ने मंदिर में भगवा ध्वज पूजन,दीपोत्सव एवं सुंदरकांड का आयोजन किया है। कार्यक्रम के आयोजन में मंदिर के पुजारी कमलेश भार्गव के अलावा लल्ला महाराज, अरविंद अग्रवाल , राहुल अग्रवाल सहित अन्य भक्तों का सहयोग उल्लेखनीय रहा