अजाक्स तिथि पत्रक का विमोचन
गोटेगांव में अजाक्स के 12पृष्ठीय रंगीन बार्षिक केलेंडर का विमोचन अनुसूचित जाति मोर्चा (भाजपा) जिलाध्यक्ष श्री डां भरत मेहरा जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संरक्षक श्री उमाशंकर जी छिरा,एंव अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री जे.एस.धुर्वे जी, की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ, साथ ही वार्षिक कार्ययोजना 2022 तैयार की गई , एवं गत वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों को 10-10कलेन्डर का वितरण किया गया। साथ ही अजाक्स को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का सभी साथियों ने संकल्प लिया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव द्वय श्री रोहित जाटव,श्री राकेश मेहरा,जिला संयुक्त सचिव श्री देवी सिंह ठाकुर, जिला प्रवक्ता श्री रणधीर सिंह ठाकुर, नरसिंहपुर तहसील अध्यक्ष श्री विनोद ठाकुर, सहित गोटेगांव तहसील उपाध्यक्ष श्री संजय दोहैया, रंजीत पिपरोलिया, संयुक्त सचिव श्री मति विनीता मेहरा, मीडिया प्रभारी श्री पुहुप सिंह चौधरी , ब्लाक महासचिव श्री दशरथ चढ़ार, कोषाध्यक्ष नारायण बझैया,श्री अशोक महोविया,श्री प्रकाश राकेशिया ,कालीचरण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंच संचालन तहसील अध्यक्ष श्री ललित मेहरा द्वारा किया गया,एंव आभार प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह छिरा,द्वारा किया गया।