गाडरवारा। बीते शनिवार को सीएम राईज योजना के तहत साईंखेड़ा के सीएम राईज स्कूल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का लोक शिक्षण संचालनालय से ओएसडी श्रीमती नीरजा गोरे ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन , रमसा एडीपीसी जी एस पटैल एवं डीईओ के जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल के साथ भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विद्यालय  के उच्च माध्यमिक शिक्षक धर्मेन्द्र वर्मा से स्कूल के सभी शिक्षको एवं कर्मचारियों की उपस्तिति के  विषय मे जानकारी ली एवं विद्यालय परिसर का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्रीमती नीरजा गोरे ने शिक्षको से चर्चा करते हुए कहा कि साईंखेड़ा सहित जिले के चयनित सीएम राईज स्कुलो मे स्कूल शिक्षा विभाग की मंशानुसार कार्य शुरू हुए है या नही, शिक्षको की पदस्थापना हुई या नही, इन्ही सभी जानकारी के लिए मेरा जिले के सीएम राईज स्कुलो मे भ्रमण का कार्यक्रम है। स्कूल के  सभी शिक्षक  अधिक से अधिक छात्र छात्राओं का दाखिला स्कूल में करवाएं एवं उन्हें  बेहतर गुणवत्तायुक्त रोजगारोन्मुखी  शिक्षा दें। इस मौके पर डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन ने कहा कि सीएम राईज  स्कूलों को बेहतर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इन  स्कूलो में शिक्षा का बेहतर वातावरण बने इसी सकारात्मक सोच के साथ सभी शिक्षक कार्य करें। इस अवसर पर रमसा एडीपीसी जी एस पटैल ने सीएम राईज स्कूल में सुव्यवस्थित प्रयोगशाला स्थापित करने के साथ छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपेक्षा जताई। इस मौके पर शिक्षक मनोहर सिंह पटैल, लालसिंह लोधी सहित अन्य उपस्थित रहे। विदित हो कि अधिकारियों ने साईंखेड़ा के बरहटा जाकर  सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL