विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम रखा गया जिसमें अतिथि सतीश अग्रवाल द्वारा बताया गया पर्यावरण एक त्योहार के रूप में जिससे जीवन की खुशहाली आती है  सुश्री प्रीति बहन रामायणी राम कथा वाचक ने बताया पेड़ भी छोटे बच्चों की तरह उनकी भी संभाल करनी पड़ती है उसी तरह संभाल करनी पड़ती है बीके मीना बहन द्वारा बताया गया पेड़ पौधे लगाने से जीवन में खुशहाली आती है जहां होगी हरियाली वहां होगी खुशहाली बीके प्रीति बहन द्वारा नारे लगाए गए घर-घर में पेड़ लगाना जीवन को खुशहाल बनाना मंच का संचालन बीके अजय भाई द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त नितिन भाई द्वारा किया इसके पश्चात गोटेगांव थाना परिसर में बृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में एसआई झरिया एस आई विजय दिवेदी , जग्गू नेता अन्य वरिष्ठ नागरिक पुलिस प्रशासन के नागरिक उपस्थित रहे

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL