अक्टूबर माह में जिले में नसबंदी शिविरों का आयोजन

नरसिंहपुर- राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में सरकारी अस्पतालों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर पुरूष एवं महिला नसबंदी (एनएसव्ही/ एलटीटी) शिविरों का आयोजन अक्टूबर माह में किया जा रहा है। ये शिविर 31 अक्टूबर तक लगाये जायेंगे।
पुरूष/ महिला नसबंदी शिविर 6 अक्टूबर को गाडरवारा में, 8 अक्टूबर को सालीचौका व गाडरवारा में, 9 अक्टूबर को करेली व तेंदूखेड़ा में, 10 अक्टूबर को गोटेगांव व खुरपा में, 11 अक्टूबर को सालीचौका व सांईखेड़ा में, 12 अक्टूबर को राजमार्ग व जिला चिकित्सालय में, 13 अक्टूबर को गाडरवारा में, 15 अक्टूबर को सालीचौका व गाडरवारा में, 16 अक्टूबर को करेली व तेंदूखेड़ा में, 17 अक्टूबर को गोटेगांव व खुरपा में, 18 अक्टूबर को सालीचौका व सांईखेड़ा में, 20 अक्टूबर को गाडरवारा में, 22 अक्टूबर को सालीचौका व गाडरवारा में, 23 अक्टूबर को करेली व तेंदूखेड़ा में, 25 अक्टूबर को सालीचौका व सांईखेड़ा में, 26 अक्टूबर को राजमार्ग व जिला चिकित्सालय में, 27 अक्टूबर को गाडरवारा में, 29 अक्टूबर को सालीचौका व गाडरवारा में, 30 अक्टूबर को करेली व तेंदूखेड़ा में और 31 अक्टूबर को गोटेगांव व खुरपा में लगाये जायेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।