जिले में धान, ज्वार व बाजरा की खरीदी के लिए 33 उपार्जन केन्द्र निर्धारित

नरसिंहपुर- राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर अभय वर्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2018- 19 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के किसान पंजीयन एवं उपार्जन अनुमान के आधार पर जिले में 33 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया है। जिले में धान के लिए 31 और ज्वार एवं बाजरा के लिए एक- एक उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
इस सिलसिले में धान के लिए वृहताकार सहकारी संस्था नरसिंहपुर, करकबेल, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, बसुरिया, तेंदूखेड़ा एवं सुआतला को, सेवा सहकारी संस्था सिहोरा, कामती, महगवां खुर्द, खुरसीपार, आड़ेगांव, चीचली, सीरेगांव, रमपुरा, तूमड़ा, सासबहू, बनवारी, अमाड़ा, रहमा (अमाड़ा), इमलिया, बाबईकलां, सहावन, पचामा, खैरूआ (चीचली), नांदनेर, मारेगांव (चीचली), कौंड़िया एवं डोभी को और अजा सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया (चारगांव) को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। साथ ही ज्वार के लिए सेवा सहकारी संस्था लोकीपार और बाजरा के लिए सेवा सहकारी संस्था कोदसा को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।
कलेक्टर अभय वर्मा ने उपार्जन से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थायें किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किये हैं।