नरसिंह पब्लिक स्कूल ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिये 21 हजार रूपये
By Red Alert News, 5 October, 2018, 11:48

नरसिंहपुर- केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए नरसिंह पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर द्वारा कलेक्टर अभय वर्मा को 21 हजार रूपये का बैंक चैक सौंपा गया। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष केरल के बैंक खाते में चैक जमा कराने के लिए कलेक्टर द्वारा यह चैक भेज दिया गया है।