“मतदाता जागरूकता अभियान” जिले में 6 अक्टूबर को एक साथ दिलाई जायेगी “मतदाता शपथ”

विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों, नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में होगी 3 लाख से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी
नरसिंहपुर- आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2018 में शत- प्रतिशत मतदाताओं से मतदान कराने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाताओं को एक साथ संदेश देने के मकसद से शनिवार 6 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे समस्त शासकीय- अशासकीय स्कूलों व कॉलेजों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में संस्था प्रमुख की उपस्थिति में “मतदाता शपथ” ली जायेगी। प्रत्येक नगरीय निकायों में 500 मतदाता और प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 मतदाता, विभिन्न शासकीय- अशासकीय स्कूलों व कॉलेजों में 2 लाख 18 हजार विद्यार्थी, 55 हजार स्वसहायता समूहों की महिलायें मतदाता शपथ में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में एक साथ 3 लाख से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी होगी, जो जिले में एक साथ 6 अक्टूबर को मतदाता शपथ में भाग लेंगे। कलेक्टर अभय वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के हायर सेकेंडरी स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने संबंधितों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जावे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो उन्हें शपथ के लिए आमंत्रित नहीं किया जावे।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति रहना चाहिये। इसके साथ ही स्कूल व कॉलेज का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहेगा। जरूरत के अनुसार माईक, छाया एवं पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक नगर पालिका व नगर परिषद में शहर के मतदाताओं, एनजीओ आदि को स्टाफ सहित बुलाया जावे। प्रत्येक निकाय में कम से कम 500 मतदाता मौजूद रहें। नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सभी मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे। प्रत्येक परिसर में कम से कम 200 मतदाताओं को आमंत्रित किया जावे। इसमें महिलाओं, दिव्यांगों, नव मतदाताओं व स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को आमंत्रित किया जावे।
विधानसभावार क्षेत्र स्तर पर मॉनिटरिंग रिटर्निंग अधिकारी करेंगे व प्रतिवेदन एक बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को देना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी एवं खंड स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी एक ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर मतदाता शपथ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।