सहकारी बैंक ने चलाया संपूर्ण जिले में स्वच्छता अभियान

18 ब्रांचों, 104 सोसायटियों, 278 उचित मूल्य दुकानों में एक साथ की साफ-सफाई
नरसिंहपुर - सामाजिक सरोकारों में सहभागिता के क्रम में सहकारी बैंक परिवार के सैकडो हाथों ने कल मंगलवार को एक साथ गंदगी के विरूद्ध जंग छेडते हुये गांधी जयंती को स्वच्छता और सेवा दिवस के रूप में मनाया । एक दिवसीय स्वच्छता अभियान में संपूर्ण जिले में स्थित बैंक की 18 ब्रांचों, ग्रामीण अंचलों की 104 सोसायटियों तथा इसमें संलग्न 278 उचित मूल्य दुकानों में एक साथ साफ-सफाई कर गंदगी और अस्वस्थकर माहौल के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
नरसिंहपुर स्थित बैंक मुख्यालय परिसर में अधिकारी/कर्मचारियों के साथ कार्यालय और परिसर की साफ-सफाई कर अवशिष्ट कचरे का विनष्टीकरण किया। बैंक अध्यक्ष प. वीरेन्द्र फौजदार के निर्देश पर समिति बसुरिया एवं बाबईकला स्थित हनुमान एवं खैरापति मंदिर ग्राम के स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के साथ वृक्षारोपण भी किया गया स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाते हुये श्री फौजदार ने कहा कि धर्मानुुरागी भारत देश में पवित्रता कण-कण में मौजूद है, स्वभाविक रूप से ऐसे में गंदगी का कोई स्थान नहीं होना चाहिये। उन्होने संकल्प दिलाया कि अपने घर-कार्यालय के साथ-साथ गंदगी के विरूद्ध एक मुहिम छेडे ताकि भविष्य में नौनिहालों को गंदगी मुक्त माहौल मिल सकें। इस अवसर पर नंदकिशोर वर्मा, पुरषोत्तम राय, चन्द्रप्रकाश वर्मा, खुमान सिंह वर्मा, रमेश नगपुरिया, मुकेश नगपुरिया, रामकुमार बडकुल, गोपाल काछी , रामेश्वर वर्मा, एम. के श्रीवास्तव, धनीराम दुबे, समीश सोनी, अभिजीत पटैल सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।