गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के सी एम राइज विद्यालय में छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए  पुस्तकालय की स्थापना की गई। इस अवसर पर पुस्तकालय का शुभारंभ मॉ शारदा की पूजन अर्चन से किया गया । इस अवसर पर युवा साहित्यकार एवं संस्था के  वरिष्ठ शिक्षक वेणी शंकर पटेल"ब्रज" ने पुस्तकालय के शुभारंभ को छात्र छात्राओं के हित में बताया। इस अवसर पर  स्कूल प्रबंधन द्वारा सर्वसम्मति से श्रीमती पूनम बसेडिया एवं भानु जी राजपूत को सत्र 2022 - 23 के लिए पुस्तकालय  प्रभारी मनोनीत किया गया एवं दोनों प्रभारियों का विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा बड़ी गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया गया । कार्यक्रम का  कुशल संचालन मनीष शंकर तिवारीद्वारा किया गया। पुस्तकालय आरंभ होने पर सभी शिक्षकों द्वारा किताबों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। 
संस्था प्राचार्य सी के विश्वकर्मा द्वारा किताबो को संस्कृति का संवाहक बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में पुस्तकालय स्थापना को मील का पत्थर बताया। विदित हो कि पुस्तकालय में छात्र छात्राओं के लिए लगभग 500 पुस्तको की व्यवस्था की गई है। इन पुस्तकों में प्रमुख रूप से नैतिक शिक्षा, महापुरुषों की गाथाएँ , हिंदी ग्रंथ अकादमी एवं कहानियों की किताबे शामिल है। पुस्तकालय के शुभारंभ कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL