नरसिंहपुर, 29 मई 2023. फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण- 2023 के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्‍टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्‍टर सुश्री बाफना ने फोटो मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की गतिविधियों एवं कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करने की अपेक्षा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से की।

      बैठक में अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार वैद्य ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2023 के विस्‍तृत कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 मई से 23 जून 2023 तक प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र में बीएलओ द्वारा डोर- टू- डोर सर्वे किया जायेगा। 24 जून से 24 जुलाई 2023 तक मतदान केन्‍द्रों का युक्तियुक्‍तकरण, मतदाता सूची व मतदाता परिचय पत्र की विसंगतियों को दूर किये जाने, मतदाता की धुंधली/ गलत फोटो का सुधार करने, मतदान केन्‍द्रों के खंड/ भागों की सीमाओं के प्रस्‍तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देने, कंट्रोल टेबिल अपडेशन आदि के कार्य किये जायेंगे। एक अक्‍टूबर 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन पर 31 अगस्त 2023 तक नवीन फार्म-6, 7 एवं 8 प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इसी अवधि के दौरान बीएलओ द्वारा प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर 12, 13, 19 व 20 अगस्त 2023 को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान मतदाता अपने नाम जोड़नेकाटने व संशोधन संबंधी आवेदन दे सकते हैं। प्राप्‍त दावे- आपत्तियों के निराकरण के बाद फोटो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा।

      बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने- अपने दल की ओर से बूथ लेवल एजेंट- बीएलए नियुक्‍त किये जाने का आग्रह किया गया, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। बीएलए अपने मतदान केन्‍द्र के ऐसे मतदाता, जिनका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं जुडा़ उनके फार्म- 6ऐसे मतदाता जो मृत या स्‍थानांतरित हो गये हैं उनके फार्म- 7 एवं ऐसे मतदाता जिनकी निर्वाचक नामावली में दर्ज प्रविष्टि त्रुटिपूर्ण हैंउसके सुधार हेतु फार्म- 8 प्राप्‍त कर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जमा कर सकते हैं। साथ ही आग्रह किया गया कि मतदाता केन्‍द्रों की सूची का अवलोकन करभारत निर्वाचन आयोग के मापदण्‍डों के अनुसार यदि किसी मतदान केन्‍द्र में परिवर्तन आवश्‍यक है, तो इसका प्रस्‍ताव 9 जून 2023 तक निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्‍तुत करें।

      बैठक में 5 जनवरी 2023 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली के मतदाता एवं 29 मई 2023 की स्थिति में निर्वाचक नामावली मे दर्ज मतदाताओं की जानकारी तथा जिले में पुरूष मतदाता के विरूद्ध महिला मतदाता अनुपात की जानकारी से अवगत कराया गया। सभी प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा की गई। उनसे आग्रह किया गया कि जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ मतदान केन्‍द्रों में महिला मतदाता कम हैं, उनमे अधिक से अधिक महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रयास किये जायें।

      बैठक में जिलाध्‍यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री नरेन्‍द्र राजपूत, प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी श्री अमितेन्‍द्र नारोलिया, जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी श्री लालसिंह गौतम, प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी श्री रामकुमार दुबे व श्री मुरारीलाल श्रीवास्‍तव, जिला अध्‍यक्ष अनु.जाति कांग्रेस श्री हरिसिंह अहिरवार व कांग्रेस प्रतिनिधि श्री अजय कुमार दुबे और अधिकारी मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL