शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के कक्षा नवमी एवं दसवीं के व्यावसायिक विषय आईटी के छात्र -छात्राओं का मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक चीचली में औद्योगिक भ्रमण  कराया गया।  जिसके अंतर्गत बैंक के शाखा प्रबंधक  ने बैंक में संचालित सभी  गतिविधियों एवं सुविधाओं को रोचक तरीके से विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी प्रदान की । छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया । बैंक प्रबंधक ने छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवम जिज्ञासाओं की सराहना की। 
 इस ओद्योगिक भ्रमण में व्यावसायिक प्रशिक्षक आई टी प्रभारी सरफराज मोहम्मद एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सोनम साहू, वीरेंद्र राजपूत सत्यम ताम्रकार तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चीचली  का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। छात्रों का यह औद्योगिक भ्रमण जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर के निर्देशन एवं प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या के मार्गदर्शन में हुया।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL