खरगोन ।   मध्‍य प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज के बीच रोचक नजारे भी सामने आ रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में तेज आंधी, बवंडर और बारिश से खुले मैदान और खेतों में हो रहे शादी समारोह में भी विघ्‍न पड़ रहा है। ऐसा ही एक दृश्‍य जिले के झिरन्‍या विकासखंड में देखने को आया। यहां शादी समारोह के दौरान आए बवंडर ने सब तहसनहस कर दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई। टेंट हवा में उड़ गया और लोग इधर-उधर सुरक्षित स्‍थान की तलाश करते नजर आए। मामला झिरन्‍या विकासखंड के पुतला गांव का है। यहां के निवासी भूरा की बेटी गीता का विवाह मांडवी निवासी सुभान सिंह के बेटे से होनी थी। गत 31 मई को विवाह होना था।

शादी का समारोह गांव के एक खेत में आयोजित किया गया था। यहां बरातियों और घरातियों के लिए भोजन की व्‍यवस्‍था की गई थी। बाकायदा टेंट लगाकर अन्‍य इंतजाम किए गए थे। शादी की रस्‍में चल ही रही थीं कि अचानक मौसम ने करवट ली और बवंडर आ गया। उस समय लोग खेत में भोजन करने में व्‍यस्‍त थे। बवंडर से खेत में लगा टेंट उखड़कर 500 फीट हवा में उड़ गया। इसके साथ ही जमीन पर बिछाई गई चादरें, चटाई और अन्‍य सामान भी इधरउधर उड़ता नजर आया। बवंडर की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए। हालत यह थी कि खाना धूल से खराब हो चुका था और कई बरात‍ियों को बिना भोजन किए ही अपने घर लौटना पड़ा।