आरबीआई की ओर से बुधवार को रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी के बाद घरेलू शेयर बाजार लगातार चाथे दिन लाल निशान पर बंद हुए। रिजर्व बैंक के फैसले पर बाजार ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। बुधवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स करीब 215 अंक टूटकर 62,410 अंकों पर बंद हुआ। वहीं इस दौरान निफ्टी 18560 अंकों पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में मीडिया, रियल्टी, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट दिखी। माना जा रहा है कि रेपो रेट बढ़ने से इन सेक्टरों के उत्‍पाद महंगे होंगे इसी कारण इनके शेयरों में कमजोरी दिखी।

बुधवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में आठ हरे निशान पर तो 22 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए। बाजार में एशियन पेंट्स, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, एलएंडी, एक्‍सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी दिखी। वहीं दूसरी ओर, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और रिलायंस जैसी कंपनियों के शेयर में बिकवाल देखने को मिली ऐसे में इनके शेयर लुढ़के हैं।इस दौरान घरेलू मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती के साथ 82.47 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।