भिंड ।  भिंड के लहार में नगरपालिका सीएमओ महेश पुरोहित पर लोगों ने हमला कर दिया। उनके साथ सरिया-डंडों से मारपीट की गई। गाड़ियों की तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव भी कर दिया। इस मामले को लेकर सीएमओ को ग्वालियर अटैच कर दिया गया है वहीं संयुक्त कलेक्टर राम अख्तयार प्रजापति का भोपाल तबादला कर दिया गया। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जांच कर सात दिन में प्रतिवेदन मांगा है। लहार के वार्ड 10 में मुख्य बाजार में बने मोहन झा के मकान का अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार सुबह नपा सीएमओ महेश पुरोहित अमले व दो जेसीबी के साथ पहुंचे थे। बताते हैं कि सीएमओ ने मकान को खाली कराए बिना ही कार्रवाई शुरू करवा दी। जिससे घर में काम कर रही महिलाएं फंस गई और चिल्लाने लगी। स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सीएमओ पर हमला दिया। बताया जाता है, कि घटना में तहसीलदार अमित शर्मा की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, रसाल सिंह और भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अबंरीश शर्मा पहुंचे और पीड़ित के साथ मिलकर थाने का घेराव कर दिया। भाजपा नेताओं का आरोप था कि मकान पर कोर्ट स्टे होने के बाद भी सीएमओ गलत तरीके से मकान तोड़ने पहुंचे थे। उन पर कार्रवाई की जाए, उधर सीएमओ का कहना था कि स्टे खत्म हो गया था। उन्होंने मारपीट को लेकर भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए। घटना में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तो कोई कार्रवाई दर्ज नहीं हो सकी, परंतु देर शाम नगरीय निकाय के सह आयुक्त भरत यादव ने सीएमओ को ग्वालियर अटैच कर दिया है। वहीं संयुक्त कलेक्टर राम अख्तयार प्रजापति का तबादला कर अस्थाई रूप से अवर सचिव मध्य प्रदेश शासन के पद पर पदस्थ कर दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम को पत्र लिख भाजपा नेताओं पर लगाए आरोप

घटना को लेकर स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष डा़ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मोहन झा नामक ने सड़क पर अतिक्रमण किया है। उसे हटाने तहसीलदार और सीएमओ नगर पालिका लहार गए थे। तभी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अंबरीश शर्मा साथियों के साथ बंदूक लेकर पहुंच गए और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में बाधा बने। तहसीलदार के वाहन में तोड़फोड़ की, तो सीएमओ को डंडों से पीटा है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।