गाडरवारा । गत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली की बैठक  में आगामी 24 मई से होने वाले कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों की निष्ठा एफ़एलएन संबंधित ऑफलाइन प्रशिक्षण की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीआरसी डीके पटेल ने बताया कि विकासखंड चीचली के सभी प्राथमिक शालाओं में पदस्थ कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों का प्रशिक्षण 24 मई से उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में  प्रारंभ होगा। जो तीन चरणों में पूर्ण होगा। इस प्रशिक्षण में कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले 187 शिक्षक तथा जनशिक्षक सम्मिलित होंगे। बैठक में एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा तीनों चरणों में होने वाले प्रशिक्षणो हेतु  शिक्षकों की सूची तैयार की गई। प्रशिक्षण को सुचारू ढंग से  संचालित करने के लिए विकासखंड स्तरीय दल का गठन किया गया। दल का प्रभारी बीएसी अरुण दुबे को बनाते हुए  सत्यम ताम्रकार माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय चीचली,  संजय सोनी जन शिक्षक,  दीपक श्रीवास्तव एमआईएस कोऑर्डिनेटर,  खुशबू ब्रिजपुरिया लेखापाल तथा चतुर्भुज मालवीय को विभिन्न उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं। बीआरसी श्री पटैल  के द्वारा  गठित समिति के सदस्यों से  तीनों चरणों में होने वाले प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने में अपना सार्थक योगदान देने की अपेक्षा जताई है।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL