गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखण्ड की शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले  8 से 12 वी तक के छात्र छात्राओं के लिए अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के द्वारा वन विभाग  के सहयोग से छोटा जबलपुर एवं गोटीटोरिया में आयोजित किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की शिविर में डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन, डीएफओ पी डी गेब्रियल के मार्गदर्शन , बीईओ प्रतापनारायण  एवं नोडल अधिकारी चंद्रकांत साहू के नेतृत्व में साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत गाडरवारा के बीटीआई स्कूल, कन्या नवीन, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला , आदर्श स्कूल, माध्यमिक शाला किसानी सहित  हाईस्कूल चिरहकलां, बरहटा एवं नवीन माध्यमिक शाला साँगई के 120 छात्र छात्राओं ने सहभागिता दी। शिविर में शामिल होने के लिये सभी छात्र छात्राएँ शिक्षक शिक्षिकाओं, वन विभाग के रेंजर अरविंद अहिरवार , उप वनमण्डल अधिकारी प्रीति अहिरवार व कर्मचारियों के साथ सुबह स्थानीय बीटीआई स्कूल से बसों द्वारा रवाना हुए । शिविर के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम छोटा जबलपुर में छात्र छात्राओं को विभिन्न उपयोगी  औषधीय वृक्षो, पुराने समय की कोयला खदान व सीतारेवा नदी  से जुड़ी जानकारी स्थल भ्रमण कराकर दी गई। शिविर में मास्टर ट्रेनर श्रीमती शारु ग्रेबियल व शिक्षक संतोष कौरव ने वनस्पतियों एवं  अपरदन से जुड़ी जानकारी दी। इसके अलावा डिप्टी रेंजर आर एस खरे एवं अमन खरे ने रिमझा, पलाश, महानीम, अकोला  अमलताश के वृक्षों एवं पुरानी सुरंगों, रेल्वे पुल  तथा हवादार कुँआ का भ्रमण कराकर महत्वपूर्ण जानकारियो से अवगत कराया। शिविर में सभी को वनों, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। शिविर के दूसरे भाग में वन विभाग के गोटीटोरिया  रेस्ट हाउस में भोजन उपरांत क्विज प्रतियोगिता डीएफओ पी डी गेब्रियल, शौली गेब्रियल द्वारा आयोजित कराई गई जिसमें स्कूल अनुसार विद्यार्थियों के दल बनाकर उनसे वन अभ्यारणों, वन्य प्राणियों एवं वनस्पतियों से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए। प्रश्न मंच में प्रथम  बीटीआई स्कूल , द्वितीय कन्या नवीन एवं तृतीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को डीएफओ श्री गेब्रियल, शौली गेब्रियल, बीईओ प्रतापनारायण, चंद्रकांत साहू, मधुसूदन पटैल ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र , पौधे देकर सम्मानित किया। शिविर मे शामिल सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। पुरुस्कार वितरण समारोह में डीएफओ श्री गेब्रियल ने कहा की अनुभूति कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियो को प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति का अवसर प्रदान करते हुए उनमे वन, वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। समापन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक  संतोष कौरव ने किया । शिविर में उच्च माध्यमिक शिक्षक संजय सोनी, सतीश नाईक, सत्यप्रकाश ढिमोले, अनुज जैन, सचिन नेमा, नारायण सिंह पटैल,ज्योत्सना दुबे, पुष्पा विश्वकर्मा, सीमा कुशवाहा, हरिओम जाटव सहित वन विभाग से मनीष तिवारी ,जीसी मिश्रा, विवेक तिवारी, राधा उइके,  प्रिंस साहू, छत्रपाल राजपूत,रवि ठाकुर, सचिन कटारे, पुष्पराज कौरव, सतीश शर्मा, बृजकिशोर ठाकुर, धर्मेन्द्र तिवारी, विमल कौरव, हरिओम वर्मा, उमेश ठाकुर , रानीलता सिंह , नारायण वर्मा, योगेश वर्मा सहित अनेक स्कूली छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL