कलेक्टर रोहित सिंह ने चौधरी शंकर लाल दुबे शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण बुधवार को दोपहर में किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित मिले 8 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। अनुपस्थित डॉक्टरों में डॉ. साधना पटैल, डॉ. शोभना, डॉ. हिमांशु पठारिया, डॉ. प्रणव सेन, डॉ. नवनीत जैन, डॉ. अमित चौकसे, डॉ. राहुल नेमा, डॉ. एसके निगम, ब्लक बैंक एवं पैथॉलाजी लैब की प्रभारी डॉ. प्रियंका नेमा शामिल हैं। कलेक्टर ने सिविल सर्जन का प्रभार डॉ. मुकेश जैन को देने के लिए निर्देशित किया।
      विदित है कि पूर्व में भी मिली इस प्रकार की शिकायतों पर कलेक्टर श्री सिंह ने संज्ञान लेकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था।
      निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, सीएमएचओ डॉ. एके जैन, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन, अन्य चिकित्सक एवं चिकित्सा स्टाफ मौजूद था।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL