गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत  जन शिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  उक्त समीक्षा बैठक में जन शिक्षक तेंदूखेड़ा  संजय सोनी ने विद्यालय संचालन में नियमितता तथा शासकीय निर्देशों के समय सीमा पालन सुनिश्चित हेतु सभी प्रधान पाठकों को निर्देशित किया तथा पढ़ना लिखना अभियान ,   रीडिंग कैंपेन एवं प्रतिभा पर्व के  सफल आयोजन हेतु सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ।  उक्त बैठक में डीआरजी  दीपक चौरसिया ने  प्रतिभा पर्व के विषय में सभी शिक्षकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया । बैठक में जन शिक्षा केंद्र के अकादमिक कोर कमेटी सदस्य  रामदास श्रीवास ने सभी शिक्षकों को रीडिंग कैंपेन के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया तथा साप्ताहिक गतिविधियां पत्र में दिए निर्देश अनुसार आयोजित करते हुए विधिवत रिकार्ड संधारित करने की बात पर जोर दिया। उक्त बैठक में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्रीमती संगीता मेहरा ने भी  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।  बैठक में जन शिक्षा केंद्र तेंदूखेड़ा के सभी विद्यालयों के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL