शाओमी ने अपने स्मार्ट टीवी की रेंज को बढ़ाते हुए नई सीरीज Xiaomi TV A2 को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज के तहत 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के टीवी लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने नई टीवी सीरीज को यूरोप में लॉन्च किया है। इन टीवी की उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत की जहां तक बात है, तो कंपनी ने अभी केवल 55 इंच वाले वेरिएंट की प्राइसिंग बताई है। यह टीवी यूरोप में 529 यूरो के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। शाओमी के नए टीवी डॉल्बी ऑडियो और 4K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये टीवी भारत में भी जल्द एंट्री करेंगे। नए टीवी की बात करें तो 32 इंच वाले वेरिएंट में कंपनी 1366X768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले ऑफर कर रही है। वहीं, इस सीरीज के बाकी मॉडल में 3840X2160 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 4K डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के नए टीवी में मिलने वाला डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इनका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है।