इंदौर    स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ाई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 22 मई तक रजिस्ट्रेशन लिंक खुली रखने का फैसला किया है। जानकारों के मुताबिक 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट नहीं आने की वजह से आवेदन की तारीख में बदलाव किया है। वैसे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) को इसका फायदा होगा। वैसे देशभर से अभी तक पांच लाख 70 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन कर दिया है। 44 केंद्रीय और 77 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के लिए जुलाई में सीयूईटी होना है, जिसमें इन विश्वविद्यालयों से संचालित 88 विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में डीएवीवी के 23 से ज्यादा स्नातक पाठ्यक्रम जुड़े है, जिसमें बीए इकानोमिक्स, पत्रकारिता, एमबीए अस्पताल प्रबंधन पांच वर्षीय, एमसीए साढ़े पांच वर्षीय, बीएएलएलबी, बीफार्मा सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है। करीब 1800 से ज्यादा सीटें है। अधिकारियों के मुताबिक पहले छह मई आवेदन की अंतिम तारीख थी, जिसमें देशभर में पांच लाख 70 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर दिए है। अकेले मध्य प्रदेश से 16 हजार आवेदन आए है। उत्तर प्रदेश से 90 हजार, दिल्ली 51 हजार, बिहार-हरियाणा से 19-19 हजार रजिस्ट्रेशन हुए है। आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की सूचना एनटीए और डीएवीवी की वेबसाइट पर अधिसूचना जारी हो चुकी है। डीएवीवी के प्रवेश समिति के सदस्य डा. कन्हैया आहूजा का कहना है कि 22 मई शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे। मगर परीक्षा शुल्क उसी तारीख को रात 11 बजकर 50 मिनट तक जमा किए जा सकते है। वे बताते है कि विद्यार्थियों को अपने फार्म में गलतियां सुधारने के लिए 25 से 31 मई तक काम समय एजेंसी ने दिया है। डा. आहूजा ने कहा कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से जानकारी दी है। एजेंसी इन पाठ्यक्रम को लेकर अलग से परीक्षा करवाएंगा।