ईयरबड की कीमत 1,499 रुपये है,जिसे आप Mivi.com से 1,199 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आज हम Mivi Duopods ENC F60 Earbuds रिव्यू में बात करेंगे की इस पॉकेट फ्रेंडली ईयरबड्स में क्या खासियत है और इसको खरीदना आपके लिए कितना फायदेमंद होगा। इसके साथ ही ये ईयरबड्स ऑडियो, कनेक्टिविटी, बैटरी के मामले कैसा है, इस पर भी चर्चा करेंगे। ये बड्स मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।डिजाइन के बात करें तो देखने में ये ईयरबड्स काफी अच्छे लगते हैं। इन्हें चार कलर आप्शंस- ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और ग्रीन में आते हैं। यह एक राउंड केस के साथ आता है, जिसके बॉटम पर टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। केस में सामने की तरफ LED लाइट दी गई है, जो यह दिखाती है की ईयरबड्स की बैटरी कितनी है। इन बड्स में सिलिकॉन टिप्स दिया गया है, लेकिन इनको ज्यादा देर कर इस्तेमाल करने पर आपको थोड़ा असहज महसूस हो सकता है। इसके अलावा इन ईयरबड्स के गिरने और खोने का भी डर बना रहता है, क्योंकि यह कान में बहुत अच्छी तरह फिट नहीं हो पाते हैं।