देश भर में संचालित हो रहे बोर्डिंग स्कूलों की श्रृंखला में आज हम आपको बताते हैं फ्री बोर्डिंग स्कूलों और उनमें दाखिले की प्रक्रिया के बारे में। एक तरफ जहां देश में ऐसे बोर्डिंग स्कूल हैं जहां दाखिले के वर्ष में 26 लाख रुपये से अधिक सालाना फीस देनी होती है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे बोर्डिंग स्कूल भी हैं जहां सालाना 5 लाख रुपये तक फीस भरनी होती है। इन सबसे हटके भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देश भर में संचालित किए जा रहे 661 जवाहर नवोदय विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ भोजन, आवास, यूनिफॉर्म, बुक्स, स्टेशनरी सब फ्री दी जाती है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश लिया जा सकता है। हालांकि, कक्षा 9 से कक्षा 12 के लिए 600 रुपये प्रतिमाह विद्यालय विकास निधि के लिए जाता है, जो कि एससी, एसटी, गर्ल्स और बीपीएल परिवारों के बच्चों से नहीं लिया जाता है।

जवाहर नवोदय विद्यालयों में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से करना होगा। किसी भी नये सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा करीब 6 माह पहले शुरू हो जाती है। वर्ष 2022-23 के दाखिले के लिए आवेदन अक्टूबर-नवंबर 2021 में आमंत्रित किए गए थे।