भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज और ओलंपियन सरजूबाला देवी ने पेशेवर सर्किट पर उतरने का फैसला करते हुए भारत के प्रमुख मुक्केबाजी प्रमोटर मुज्तबा कमाल और ग्रासरूट बॉक्सिंग प्रमोशंस एंड मैनेजमेंट के साथ करार किया है। मणिपुर की 28 वर्ष की सरजूबाला ने कोरिया में 2014 एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था और वह पूर्व युवा विश्व मुक्केबाजी में गोल्ड मेडलिस्ट है। वह 26 फरवरी को दुबई में पेशेवर मुक्केबाजी में डेब्यू करेंगी। सरजूबाला चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन हैं और कई इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में पदक जीत चुकी हैं। भारतीय मुक्केबाजी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन राजा ने कहा,' सरजूबाला शानदार मुक्केबाज है उनका कैरियर और पारिवारिक पृष्ठभूमि पहले ही मणिपुर के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है।