क्यूआर कोड का इस्तेमाल दुकान या मॉल में स्कैन कर पेमेंट करने के लिए करते थे, लेकिन अब आप कैश निकालने के लिए भी एटीएम की जगह क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। जी हां, आपके बारकोड का इस्तेमाल करके अब कैश निकाल सकेंगे इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ महीने पहले इसके बारे में जानकारी दी थी। आरबीआइ ने कहा था कि कि वो बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मुहैया कराने वाला है। ऐसे में अब NCR Corporation, जो बैंक को सॉफ्टवेयर से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराता है। उसने एटीएम मशीनों को यूपीआई से इनेबल करना चालू कर दिया है। मतलब कि अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब आप एटीएम कार्ड के बगैर एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे।