छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार-शनिवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाईवा की ठोकर से मालवाहक छोटा हाथी सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मालवाहक के परखच्चे उड़ गए। मालवाहक का चालक वाहन में फंस गया था। वाहन को गैस कटर से काटकर चालक को निकाला गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा तखतपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। टीआई मोहन भारद्वाज ने बताया कि तखतपुर थाना क्षेत्र के मोछ मोड़ के पास तेज रफ्तार हाईवा ने मालवाहक छोटा हाथी को ठोकर मारी है। फरहदा निवासी महेश कुमार साहू मालवाहक चलाता था। शुक्रवार को वह ऑटो को लेकर बिलासपुर आया था। रात करीब 11 बजे वापस अपने गांव लौट रहा था। मालवाहक में 3 और लोग सवार थे। तेज रफ्तार हाईवा की ठोकर से मालवाहक हवा में उछल कर जमीन में गिरा। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मालवाहक में ड्राइवर फंसा था, जिसे वाहन को काटकर निकाला गया। उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।